कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के बाद 53 साल की उम्र में गायक केके का निधन

 कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के बाद 53 साल की उम्र में गायक केके का निधन: 'प्यार की आवाज चली गई'


कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के बाद 53 साल की उम्र में गायक केके का निधन
 

KK(के के) Singer उनका निधन 31 मई 2022 को नज़रूल मंच पर सर गुरुदास कॉलेज उत्सव में प्रदर्शन करने के बाद, 53 वर्ष की आयु में, कोलकाता के द ग्रैंड होटल में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मृत्यु हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहीत कई जाने माने गायक, म्‍यूजि़श्‌न्‌ और कई सेलिब्रिटीने उनको श्रद्घांजलि (Tribute)दि. हम भी ये प्रार्थना करते है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. 

कृष्णकुमार कुन्नाथ जिनको हम KK(के के) के नाम से पहचानते है. केके का जन्म दिल्ली मे एक मलयाली फॅमिली मे हुआ था। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक करने के बाद, केके का मार्केटिंग कार्यकारी के रूप में छह महीने का संक्षिप्त कार्यकाल था। कुछ वर्षों के बाद, 1994 में, वह मुंबई चले गए। KKने ज्योति से 1991 मे शादी की थी और उनके दो बच्चे है. KKने बॉलीवुड मे आने से पहले  3500 जींगल गाये थे. KK ने हिन्दी , तमिल , तेलुगू , कनाडा , मलयालम , मराठी , बंगाली , आसामी और गुजराती बाषा मे गाने गए है. उन्हें छह फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन और एक फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण मिला है। 

केके ने कभी भी संगीत में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है। केके गायक किशोर कुमार और संगीत निर्देशक आरडी बर्मन से काफी प्रभावित रहे हैं। माइकल जैक्सन, बिली जोएल, लेड जेप्लिन इत्यादि भी केके के पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय गायक और बैंड हैं। KK के प्रख्यात गाने मे आँखों मे तेरी फिल्म ॐ शांति ॐ फिल्म से , तड़प तड़प के हम दिल दे चुके सनम (1999) फिल्म से , क्या मुझे प्यार है फिल्म वो लम्हे (2006) फिल्म से , पिया आए ना आशिकी 2 (13) फिल्म से ,  तू जो मिला फिल्म बजरंगी भाईजान (2015) फिल्म से , डोला रे डोला फिल्म देवदास (2002) फिल्म से , खुदा जाने फिल्म बचना आए हसीनों (2008), ऐसे कई सुपर हिट गाने KK ने गए है 


Previous Post
Next Post
Related Posts