चुनाव नतीजे 2022 उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा किसकी सरकार बनेगी ?
आखिर चुनाव खत्म हो गए और साथ ही गुरुवार को (10 मार्च, 2022) वोटों की गिनती होगी और विधानसभा नतीजे पर सभी की नजर है और यह भी मालूम होगा की कोनसी पॉलिटिकल पार्टी उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , पंजाब और मणिपुर के साथ गोवा मे सरकार बनाएगी, लेकिन एक्ज़िट पोल की माने तो तीन राज्यो मे बीजेपी और एक राज्य मे आप की सरकार बनती दिख रही है.
आप चुनाव आयोग की वेब साइट eci.gov.in और results.eci.gov.in पर नतीजा देख सकते है और न्यूज़ चैनल तो है ही जहा से आप चुनाव नतीजे देख पाएंगे।
एग्जिट पोल में योगी के नेतृत्व वाली बीजेपी की यूपी में वापसी की भविष्यवाणी हो रही है तो वहाँ पंजाब मे अरविंद केजरीवाल की आप को बहुमत मिलते दिख रहा है और साथ ही मंगलवार समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर वोटों की "चोरी" करने का आरोप लगाने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश में तीन अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया और दावा किया गया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को अनधिकृत तरीके से स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि कम से कम तीन जिलों में मतपत्रों को ले जाने वाले वाहनों को रोका गया था। इसी बीच, मेरठ और वाराणसी में मतगणना की निगरानी के लिए विशेष अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी मेरठ में मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे, जबकि बिहार के सीईओ वाराणसी की निगरानी करेंगे. क्या वोटो की गिनती से पहले ऐसे ही आरोप लगाना आम हो गया है जैसे ममता दीदी भी ऐसे ही आरोप लगा रही थी वेस्ट बंगाल मे लेकिन फिर भी वहा ममता दीदी की ही सरकार बनी वैसे ही उत्तर प्रदेश मे भी लग रहा है और यह आम हो गया है ईवीएम की गड़बडी के बहाने अपनी हार छुपाना और अगर जीत जाए तो ईवीएम मे कोई गड़बड़ी नहीं होती लेकिन अगर यह सही है तो ईसपे गंभीरता से ध्यान देना होगा की ऐसा कुछ ना हो और जनता की दिशाभूल ना हो.